देश को बचाने के लिए आवाम आये आगे, विदेशी ताकतें कर रही हैं हमला- इमरान की जनता से मार्मिक अपील: पाकिस्तान में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान को आवाम का सहारा, पीएम खान ने पाकिस्तान आवाम से की मार्मिक अपील, देश को विदेशी ताकतों से बचाने की अपील करते हुए बोले इमरान- ‘देश की आवाम है लोकतंत्र और संप्रभुता का सबसे बड़ा रक्षक, ये लोग ही हैं, जिन्हें बाहर निकलकर पाकिस्तान की संप्रभुता और लोकतंत्र की करनी चाहिए रक्षा, जिसपर हमारे स्थानीय सहयोगियों-मीर जाफर और मीर सादिक के जरिए विदेशी ताकतें कर रही हैं हमला,’ आपको बता दें कि नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के सहारे इमरान की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को कर दिया था भंग, फिलहाल इस पुरे मसले को लेकर पकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई

देश को बचाने के लिए आवाम आये आगे
देश को बचाने के लिए आवाम आये आगे
Google search engine