पेमा खांडू ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह और जेपी नड्डा रहे मौजूद

cmpjyt
cmpjyt

अरुणाचल प्रदेश में आज नई सरकार का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, पेमा खांडू अरुणाचल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्यपाल केटी परनाइक ने खांडू को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, खांडू तीसरी बार बने हैं अरुणाचल प्रदेश के सीएम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य नेता रहे मौजूद, पेमा खांडू के साथ पीडी सोना, मामा नटुंग, दासंगलु पुल, केंटो जिनी, जीडी वांगसू, बियुराम वाहगे, न्यातो दुकाम, वांगकी लोवांग, बालो राजा और ओजिंग तासिंग ने ली मंत्री पद की शपथ, बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 60 सीटों में से भाजपा ने अपना परचम लहराते हुए 46 सीटों पर जीत की है दर्ज

Google search engine