कृषि कानूनों की वापसी पर संसद की मुहर, राहुल बोले- बिना चर्चा के बिल पास, बहस से डरती है मोदी सरकार: कृषि कानूनों की वापसी तीनों काले कानूनों को सरकार को लेना पड़ा वापस, पर बोले राहुल गांधी- ‘मैंने पहले ही कहा था सरकार को काले कानून लेने पड़ेंगे वापस, कानूनों की वापसी मजदूरों और किसानों की जीत, सरकार संसद में चर्चा से है डरती, सरकार ने वापसी बिल पर भी नहीं होने दी चर्चा, बिना चर्चा वापस क्यों ले लिए बिल? इस बिल पर होनी चाहिए थी चर्चा, MSP सहित किसानों के मुद्दों पर होनी थी चर्चा, तीनों कृषि कानून थे किसानों पर आक्रमण, सरकार बताए कौनसी शक्तियां हैं जो किसानों पर कर रही है आक्रमण? मोदी सरकार किसानों की मांगों को करे पूरा, जब पीएम ने गलती मानी है तो मुआवजा भी देना पड़ेगा, हम किसानों की हर मांग का करते हैं समर्थन’, राहुल गांधी ने कहा कि यूपी और पंजाब चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला, मोदी सरकार ने आज लोकसभा और राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल करवाया है पास

मुहर, राहुल बोले- बिना चर्चा के बिल पास, बहस से डरती है मोदी सरकार
मुहर, राहुल बोले- बिना चर्चा के बिल पास, बहस से डरती है मोदी सरकार
Google search engine