यूपी में पंचायत चुनाव का घमासान, उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष पद की ‘हॉट’ सीट पर बीजेपी ने किया बदलाव: कुलदीप सेंगर की पत्नी का टिकट काट BJP ने पूर्व MLC की पत्नी का करवाया नामांकन,उन्नाव पंचायत चुनाव में बीजेपी ने वार्ड नंबर-22 फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से पूर्व एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी शकुन को दिया समर्थन, वार्ड नंबर-22 फतेहपुर चौरासी तृतीय सीट से कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सेंगर का भाजपा ने समर्थन कर दिया था रद्द, अब पार्टी ने क्षत्रिय प्रत्याशी के तौर पर दिवंगत एमएलसी अजीत सिंह की पत्नी शकुन सिंह को घोषित किया प्रत्याशी, शकुन सिंह ने दाखिल किया नामांकन, शकुन की एंट्री से गर्माई जिले की सियासत, विपक्ष और रेप पीड़िता ने बीजेपी की छवि पर खड़े किए थे सवाल, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ता देख 11 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान जारी कर संगीता सेंगर का टिकट लिया था वापस