राहुल गांधी के हिंदू राग पर ओवैसी का वार- राहुल और कांग्रेस हिंदुत्व के लिए ग्राउंड कर रहे तैयार: जयपुर की महारैली में राहुल गांधी के भारत को हिंदुओं का देश बताने और हिंदू बनाम हिंदुत्व की नई परिभाषा पर विवाद, बीजेपी के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर उठाए सवाल, ओवैसी ने किया ट्वीट -‘राहुल और कांग्रेस हिंदुत्व के लिए ग्राउंड कर रहे हैं तैयार, अब वे बहुसंख्यक वाद की काटना चाहते हैं फसल, 2021 में हिंदुओं को सत्ता में लाने का सेक्युलर एजेंडा है, वाह, भारत है सभी भारतीयों का, अकेले हिंदुओं का नहीं, भारत सभी मत-मतांतरों को मानने वालों और नहीं मानने वालों का भी है देश’, जयपुर में हुई रैली में राहुल ने कहा था- ‘मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुत्ववादी नहीं हूं, हमें हिंदुओं का राज लाना है फिर से’