लोकसभा चुनाव में तेज होता बयानबाज़ी का दौर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, आज जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने हर क्षेत्र में कर दी है अति, उनसे लोग हो गए हैं दुखी, आक्रोश भी है, लेकिन ईडी, इनकम टैक्स के डर से बोल नहीं रहे, इंदिरा गांधी के समय अंडरकरंट के कारण चली गई हमारी सरकार, उत्तर भारत में पार्टी सभी सीटों पर हार गई थी चुनाव, एकमात्र सीट नागौर से जीते थे नाथूराम मिर्धा, इंदिरा गांधी खुद भी हार गई थी चुनाव, लेकिन एक बार फिर इंदिरा गांधी की आंधी चली और मैं भी बना सांसद, इसी तरह का अंडरकरंट इस बार भी दिखा सकता है अपना असर