लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र से बड़ी खबर, मशहूर अभिनेता गोविंदा ने मुंबई में आज शिंदे गुट शिवसेना की ज्वाइन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में गोविंदा ने शिंदे गुट शिवसेना की सदस्यता की ग्रहण, इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी उन्हें मुंबई नॉर्थ-वेस्ट सीट से लड़ा सकती है चुनाव, गोविंदा की जॉइनिंग के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- ज़मीन से जुड़े और सभी के पसंदीदा गोविंदा का आज असली शिवसेना में मैं करता हूं स्वागत, वहीं गोविंदा ने कहा जय महाराष्ट्र, मैं मुख्यमंत्री शिंदे को देता हूं धन्यवाद, 2004 से 2009 तक मैं था राजनीति में, उससे बाहर आने के बाद मुझे नहीं लगा था की मैं राजनीति में आऊंगा वापस, लेकिन 2010 से 2024 इस 14 साल के वनवास के बाद वापस से शिंदे जी के रामराज्य में राजनीति में आया हूं वापस