सोनिया का विरोध करने पर मिली है राजनीति में लंबी छलांग- सीएम गहलोत का केंद्रीय मंत्री चौधरी पर तंज: गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए किया बाड़मेर जिले के कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण, कार्यक्रम में मौजूद रहे बीजेपी नेता और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर सीएम गहलोत ने कसे जबरदस्त तंज, कैलाश चौधरी की चुटकी लेते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘जब 15 साल पहले प्रदेश में आई थी बाढ़, उस वक्त हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आई थीं राजस्थान के दौरे पर, उस वक्त आपने जिस तरह से किया था सोनिया गांधी का विरोध, उस विरोध की वजह से आज आपको राजनीति में मिली है बड़ी छलांग, उसी विरोध के बाद में बढ़ा है आप का राजनीतिक कद और आप बन गए केंद्र में मंत्री तक,’ सीएम गहलोत ने आगे कहा- जो 3 काले कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वापस ले लिए हैं, वह हमने विधानसभा में नहीं किए थे पास, हमारी केंद्र सरकार से और आपसे है एक ही मांग, जो बिल हमने पास करके भेजा है उसे करवाइए लागू, ताकि प्रदेश के किसानों को नीलामी से मिल सके राहत