राजस्थान की सबसे बड़ी सियासी खबर: एक बार फिर आई गहलोत सरकार को अस्थिर करने जैसी खबरें, लगभग 18 विधायकों की गुड़गांव की एक होटल में बाड़ाबंदी की भी आ रही हैं खबरें, ऐसे में पॉलिटॉक्स का एक बार फिर से दावा, राजस्थान में नहीं हो सकता सत्ता का परिवर्तन, अशोक गहलोत ही रहेंगे मुख्यमंत्री, विधायकों की खरीद फरोख्त की हर कोशिश राजस्थान में होगी नाकाम, कांग्रेस विधायक दे रहे मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थन में पत्र, कल ही 26 विधायकों ने जारी किया था प्रेसनोट, सीएम गहलोत के नेतृत्व में 5 साल सरकार चलाने के समर्थन का प्रेसनोट, वहीं पीसीसी चीफ के बदले जाने की खबरें भी निकलेंगीं फोरी, हालांकि सचिन पायलट की अप्रत्याशित चुप्पी बढ़ा रही बैचेनी, लेकिन यह भी तय राजस्थान में सत्ता या संगठन दोनों में अभी नहीं होगा कोई परिवर्तन
RELATED ARTICLES