कोरोना के बाद की स्थिती कैसी होगी? अर्थव्यवस्था को सरकार कैसे पटरी पर ला पाएगी और केंद्र सरकार कितनी मदद कर रही है? इन सवालों पर प्रेसवार्ता में बोले सीएम गहलोत ने कहा कि मैं अभी किसी पर आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहता हूं, विपक्ष भी बिना तथ्यों के आरोप नहीं लगाए, कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है, केंद्र की तरफ से ब्याज मुक्त कर्जा मिलना चाहिए, कर्जे की सीमा बढानी चाहिए, केंद्र की मदद के बिना राज्यों की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकती है, मार्च और अप्रेल में राज्य को 10 हजार करोड के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है

Ashok Gehlot 5996065 835x547 M
Ashok Gehlot 5996065 835x547 M
Google search engine