अब मेघालय में TMC ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम संगमा सहित 12 विधायक आएंगे ममता के साथ: कई राज्यों के साथ अब मेघालय में भी विपक्षी दल कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में कुल 17 में से 12 कांग्रेसी विधायक आज तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल, कांग्रेस से अलग होने वाले विधायकों में शामिल एच एम शंगप्लियांग ने दी यह जानकारी, ईस्ट खासी हिल्स जिले के मौसीनराम से विधायक शंगप्लियांग ने बुधवार रात को न्यूज़ एजेंसी से कहा- ‘मेघालय में कांग्रेस के 17 में से 12 विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का लिया है निर्णय, हम पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में औपचारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल होंगे,’ कांग्रेस के सभी 12 विधायक अपराह्न एक बजे एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस में होंगे शामिल

ac996ae7fed4f9e701e6a374983b9e77 original
ac996ae7fed4f9e701e6a374983b9e77 original
Google search engine

Leave a Reply