‘अब देश ‘सच्चे दिन’ देखना चाहता है, ‘अच्छे दिन’ का इंतजार बहुत हो गया’, ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर तंज: राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले ममता ने साधा केंद्र सरकार पर साधा जोरदार निशाना, केंद्र की मोदी सरकार के नारे ‘अच्छे दिन’ पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम सभी ने अच्छे दिन बहुत देख लिए अब सच्चे दिन देखना चाहते हैं, अच्छे दिन का इंतजार बहुत हो गया, माना कि नरेंद्र मोदी 2019 में लोकप्रिय नेता थे, लेकिन आज उन्होंने शवों का रिकॉर्ड नहीं रखा, अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शवों को गंगा नदी में फेंका दिया, जिन्होंने अपनों को खोया, वो ना तो इसे भूलेंगे और ना ही उन्हें करेंगे माफ, अब वो वक्त आ गया है जब पुरे देश में ‘खेला होबे’, दिल्ली पहुंची ममता बनर्जी ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी की थी मुलाकात, साथ ही ममता अपने दिल्ली दौरे के दौरान विपक्ष के अन्य नेताओं से भी करेगी मुलाकात

'अब देश 'सच्चे दिन' देखना चाहता है, 'अच्छे दिन' का इंतजार बहुत हो गया'
'अब देश 'सच्चे दिन' देखना चाहता है, 'अच्छे दिन' का इंतजार बहुत हो गया'

Leave a Reply