लुच्चे-लफ़ंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी में अब आतंकवादी भी हो रहे हैं शामिल- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन हुआ जोरदार हंगामा तो स्पीकर ने विपक्ष के नेताओं को सदन से किया मार्शल आउट, सदन में एमसीडी चुनाव कराए जाने को लेकर बोले केजरीवाल- 'BJP नेता कहते हैं- सफ़ाई कर्मचारी कामचोर हैं, सफ़ाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, तुम ही चोर-डाकू हो, एक बार MCD हमारे पास आ जाए तो यही कर्मचारी दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे, BJP वाले कहते हैं कि हमारे पास ED, CBI, दिल्ली पुलिस, सारी दौलत, हर जिले में ऑफिस है, तुम्हारे पास क्या है? तो जनता ने कहा हमारे पास हमारा बेटा केजरीवाल है

केजरीवाल ने विधानसभा में भाजपा को जमकर लिया आड़े हाथ
केजरीवाल ने विधानसभा में भाजपा को जमकर लिया आड़े हाथ

Politalks.News/ArvindKejriwal/DelhiAssembly. सोमवार से शुरू हुए दिल्ली विधानसभा के दो दिन चले मानसून सत्र के दूसरे दिन और अंतिम दिन मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. सत्र शुरू होने के बाद बीजेपी द्वारा AAP विधायकों पर लगाए गए आरोपों को लेकर भाजपा और आप विधायक आमने-सामने हो गए और विधानसभा में जमकर हंगामा और नारेबाजी की. विधानसभा में हंगामे से परेशान होकर कार्यवाहक स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो स्पीकर के आदेश पर विपक्ष के सभी विधायकों का मार्शल आउट कर दिया गया. वहीं विधानसभा में चल रही बहस में भाग लेते हुए आज अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘BJP वाले कहते हैं कि हमारे पास ED है, CBI है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में ऑफिस है, तुम्हारे पास क्या है? तो दिल्ली की जनता कहती है कि हमारे पास हमारा बेटा अरविंद केजरीवाल है.’

देश के अंदर सारी पार्टियां टूटी जा रही है -केजरीवाल
दिल्ली एमसीडी चुनाव कराए जाने की मांग लेकर विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘BJP नेता कहते हैं- सफ़ाई कर्मचारी कामचोर हैं. सफ़ाई कर्मचारी कामचोर नहीं हैं, तुम ही चोर-डाकू हो. पहले ये टीचर्स और डॉक्टरों को गालियां देते थे, अब सफ़ाई कर्मचारी को देते हैं. एक बार MCD हमारे पास आ जाए तो यही कर्मचारी दिल्ली का नाम रोशन करके दिखा देंगे.’ इस दौरान महाराष्ट्र में हुए सत्ता परिवर्तन का जिक्र किये बिना केजरीवाल ने कहा कि, ‘पूरे देश के अंदर आज एक एक करके सारी पार्टियां टूटी जा रही हैं. सारी पार्टयां झुकती जा रही हैं और इन्होंने सबको तोड़ लिया.’

यह भी पढ़े: तबादले की धमकी पर बोले जस्टिस- किसान का बेटा हूँ, खेत जोत लूंगा, तो राहुल ने साधा BJP पर निशाना

दीवार फिल्म के डायलॉग के सहारे केजरीवाल ने साधा बीजेपी निशाना
इस दौरान केजरीवाल ने फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन की सुप्रसिद्ध फिल्म दीवार के मशहूर डायलॉग का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, ‘BJP वाले कहते हैं कि हमारे पास ED है, CBI है, दिल्ली पुलिस है, सारी दौलत है, हर जिले में ऑफिस है, तुम्हारे पास क्या है? तो दिल्ली की जनता कहती है कि हमारे पास हमारा बेटा अरविंद केजरीवाल है.’ वहीं ज़ी न्यूज़ के एंकर रोहित रंजन का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ पुलिस एक TV Anchor को गिरफ़्तार करने आई तो यूपी Police उसे बचाने पहुंच गई. पंजाब पुलिस एक अपराधी को पकड़ने आई, दिल्ली पुलिस अपराधी को बचाने पहुंच गई. चीन देश के अंदर घुस गया, उससे लड़ाई नहीं होती इनसे लेकिन राज्यों की पुलिस को आपस में लड़ा रहे हैं.’

आम आदमी पार्टी से होती है बीजेपी नेताओं की पैंट गीली- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘आज पूरा देश आम आदमी पार्टी की ओर देख रहा है. केवल आम आदमी पार्टी है, जिससे इनकी पैंट गीली होती है. केवल आम आदमी पार्टी है जिससे इनके टॉप के दोनों नेता डरते हैं.’ आप विधायकों की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘तुम सारे मत टूटना किसी भी हालत में.’ सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘केजरीवाल से नफ़रत करते-करते, आप लोग देश से नफ़रत कर बैठे. कल आप के बच्चे कहेंगे कि मेरे बाप ने सदन में खड़े होकर कहा था कि हम जनतंत्र ख़त्म कर देंगे.’ वहीं चिकित्सा मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘वो देश के लिए काला दिन था जब इन्होंने सत्येंद्र जैन को जेल भेजा. सत्येंद्र जैन ने दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक दिया. दुनिया में केवल दिल्ली में 24 घंटे फ्री बिजली है, ये भी उन्होंने किया. ऐसे आदमी को इन्होंने जेल भेजा लेकिन 1 पैसे का भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए.’

यह भी पढ़े:  हैदराबाद में मौज मस्ती काटकर अब कन्हैया के घर पहुंच रहे भाजपा नेताओं में नहीं बची संवेदना- डोटासरा

अगस्त के अंत तक सिसोदिया होंगे गिरफ्तार- केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी कह रही है, अगस्त के अंत तक ये मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे. ये शक्ल से आपको चोर नजर आता है? दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया है इसने.’ केजरीवाल ने बीजेपी को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘तुम्हारी 19 राज्यों में सरकारे हैं, वो 19 राज्य एक तरफ और दिल्ली एक तरफ. मेरी चेतावनी है 10 स्कूल तुम अपने राज्य के दिखाओ और 10 हम दिखाते हैं. ऐसा आदमी जिसने 18 लाख बच्चों का भविष्य बनाया हो, उसको तुम भ्रष्टाचारी कहोगे और जेल में ड़ालोगे. वो देश के लिए काला दिन होगा. BJP ने हमारे मंत्रियों, विधायकों को झूठे केस में गिरफ़्तार किया. अब ED ने हमारे कार्यकर्ता से 3 दिन 10-10 घंटे पूछताछ की. मैं अपने मंत्रियों, MLAs और कार्यकर्ताओं से कहता हूँ कि जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ लेकिन इनसे डरने की ज़रूरत नहीं है.’

भाजपा में अब आतंवादी भी हो रहे हैं शामिल- केजरीवाल
वहीं उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड को लेकर भी केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा. उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के साथ बीजेपी नेताओं की फोटो वायरल हो रही है. इन फोटोज को आधार बना केजरीवाल ने कहा कि, ‘अभी उदयपुर में बड़ी दर्दनाक घटना हुई, जिसमें दो लोगों ने एक आदमी का सरेआम गला काट दिया. बड़ी गंदी, दर्दनाक घटना है. हम लोगों ने कड़ी निंदा की. हमने मांग की कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. जब पुलिस दोषियों को पकड़ने गई तो अखबारों, सोशल मीडिया से पता चला कि जिन दो लोगों ने कत्ल किया था उनमें से एक भाजपा नेता था. जम्मू में दो दिन पहले लश्कर का बड़ा आतंकी पकड़ा गया, बताते हैं कि वह भाजपा का वरिष्ठ नेता था. आप लोग गूगल करना, रेपिस्ट इन बीजेपी, बहुत लंबी लिस्ट आती है. लोग कहते थे BJP लुच्चे-लफ़ंगे, गुंडे, मवाली, बलात्कारियों की पार्टी है. अब इसमें “आतंकवादी” भी शामिल हो रहे हैं.’

Leave a Reply