अब जून में भी नहीं होगी REET परीक्षा, कोरोना जाने के बाद नए सिरे से शुरू होगी परीक्षा की कवायद: शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट को लेकर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया ताजा बयान, कहा- ‘कोरोना काल व ईडब्ल्यूएस आरक्षण की वजह से जून महीने में आयोजित नहीं हो सकेगी REET परीक्षा, लेकिन सरकार जल्द ही करवाएगी यह परीक्षा,’ डोटासरा ने आगे कहा- रीट परीक्षा में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लागू करने के लिए नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी कर लिए जाने हैं आवेदन, लेकिन सरकार की प्राथमिकता फिलहाल कोरेाना संक्रमण से लोगों की जान बचाना है, जिसमें पूरी सरकार व प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं, ऐसे में जून महीने में नहीं हो सकेगी REET परीक्षा, कोरोना से निजात मिलने के तुरंत बाद ही REET की कवायद शुरू कर प्रदेश के बेरोजगारों को दी जाएगी बड़ी राहत

reet 2021 1609825979
reet 2021 1609825979

Google search engine