संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2 लाख पार, लॉकडाउन की पालना के लिए CM गहलोत ने दिए ये सख्त निर्देश

प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 17921 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 159 की मौत दर्ज की गई है, आज से शुरू हुए सख्त लॉकडाउन में इमरजेंसी को छोड़ बसों समेत पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई है, बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस सीधे क्वारैंटाइन करेगी, सीएम गहलोत ने दिए लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश

img 20210510 074900
img 20210510 074900

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कई दिनों से अटका हुआ कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आखिर रविवार को दो लाख के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य विनाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 17921 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 159 की मौत दर्ज की गई है. सर्वाधिक 3402 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं, यहां 55 की मौत भी हुई है. ऐसे में प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर अब 200189 हो गई है तो वहीं 16880 कोरोना संक्रमित 24 घंटे के दौरान रिकवर हुए हैं. कोरोना की इस रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए गहलोत सरकार ने आज से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है. जिसमें इमरजेंसी को छोड़ बसों समेत पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी गई है. बिना वजह घरों से बाहर निकलने वालों को पुलिस सीधे क्वारैंटाइन करेगी. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास पर कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सोमवार से लागू हो रहे प्रदेशव्यापी लॉकडाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए. सीएम गहलोत ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए लॉकडाउन का असर पहले दिन से ही गांव-ढाणी तक दिखना चाहिए. इसमें किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं हो, जो भी व्यक्ति गाइडलाइन का उल्लंघन करें, उस पर सख्ती से कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़ें: पार्टी नेताओं की नाराजगी दूर करने के साथ विपक्ष में सियासी वजूद बचाने का हल तलाशेंगी सोनिया गांधी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण शहरों के साथ-साथ गांव-ढाणी तक फैल रहा है. इससे हो रही मौतें बेहद चिंताजनक और व्यथित करने वाली हैं. ऐसे में, प्रदेशवासी पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से लॉकडाउन की पालना करें. मुख्यमंत्री गहलोत ने निर्देश दिए कि लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस बल थाने एवं चौकी स्तर तक फ्लैग मार्च करें.

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को निःशुल्क रेफरल ट्रासंपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में परीक्षण किया जाए. इसके साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों से ऑक्सीजन, बेड एवं वेन्टीलेटर आदि के लिए अधिक कीमत वसूलने के दृष्टिगत इन सुविधाओं की दरों का तर्कसंगत निर्धारण करें. बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने ऑक्सीजन के आवंटन, टैंकरों एवं दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर की खरीद तथा प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से प्राप्त उपकरणों की आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांटों के निर्माण कार्यों को गति देने आदि पर भी नोडल अधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: अगस्त तक 10 लाख लोगों के मरने का अनुमान, माफी के लायक नहीं प्रधानमंत्री मोदी के काम- द लेंसेट

जानिए आज से शुरू हुए सख्त लॉकडाउन में किनको मिलेगी छूट

  • फल, सब्जी, दूध, किराना जैसे आम जरूरत की चीजें मिलती रहेंगी. फल सब्जी के ठेले सुबह 6 से शाम 5 बजे, किराना दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेंगी.
  • पशुओं के चारे की दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे और खाद बीज की दुकानें, कृषि उपकरणों की दुकानें सोमवार से गुरुवार सुबह 6 से 11 बजे खुल सकेंगी.
  • साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोबाइल वैन को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक मंजूरी.
  • डेयरी और दूध की दुकानों को सुबह 6 से 11 और शाम 5 से शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत.
  • मेडिकल स्टोर, मेडिकल उपकरणों की दुकानें खुली रहेंगी. मेडिकल, इमरजेंसी सेवाओं और परमिटेड कैटेगरी के ट्रांसपोर्टेशन में छूट.
  • माल ढुलाई वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं.
  • उद्योगों और निर्माण से संबंधित सभी यूनिट खुलेंगी. मजदूरों को आई कार्ड जारी करने होंगे. इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन में छूट.
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने पर आने जाने की मंजूरी होगी.
  • शराब की दुकानें पहले की तरह सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेंगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर केंद्र सरकार की सुस्ती को लेकर आईएमए के बड़े आरोप, पूर्ण लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान

आपको बता दें, प्रदेश में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. राजस्थान में अब तक कुल 5,665 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. बात करें पिछले 24 घण्टों की तो प्रदेश के 25 जिलों में 159 मौतें हुई हैं, जिनमें आधी से ज्यादा 95 मौतें सिर्फ 5 जिलों में हुई हैं, इनमें जयपुर में 55, उदयपुर में 18, जोधपुर में 15, बीकानेर में 10 और बाड़मेर और झालावाड़ 7-7 मौतें हुई. इसके अलावा पाली और सीकर 5-5, भीलवाड़ा और कोटा 4-4, भरतपुर, चित्तोडग़ढ़, और गंगानगर 3-3, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, राजसमंद, सिरोही और टोंक 2-2 सहित बांसवाड़ा, चूरू, डूंगरपुर और जैसलमेर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर बने रहे देश को नेपाल श्रीलंका जैसे देशों से लेनी पड़ रही मदद- शिवसेना के निशाने पर PM मोदी

वहीं बात करें पिछ्ले 24 घण्टे में प्रदेशभर में सामने आए नए संक्रमितों की तो अजमेर में 482, अलवर 1207, बांसवाड़ा 168, बारां 290, बाड़मेर 324, भरतपुर 430, भीलवाड़ा 521, बीकानेर 603, बूंदी 121, चित्तोडग़ढ़ 477, चूरू 424,, दौसा 309, धौलपुर 85, डूंगरपुर 410, गंगानगर 391, हनुमानगढ़ 333, जयपुर 3402, जैसलमेर 312, जालोर 92, झालावाड़ 253, झुंझुनूं 230, जोधपुर 2238, करौली 182, कोटा 1147, नागौर 157, पाली 321, प्रतापगढ़ 97, राजसमंद 301, सवाईमाधोपुर 211, सीकर 602, सिरोही 410, टोंक 189, उदयपुर में 1202 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

Leave a Reply