कुत्ते वाली सियासत जारी: अब भाजपा विधायक ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा सोनिया गांधी का कुत्ता

img 20221221 155316
img 20221221 155316

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा दिए गए कुत्ते वाले बयान पर सियासी बवाल जारी, अब मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता ने लांघी मर्यादा की सारी सीमाएं, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए खड़गे को ‘सोनिया गांधी का दरबारी कुत्ता’ कह डाला, विधायक ने कहा कि जो खुद होता है कुत्ता, वह दूसरों को भी देखता है कुत्तों की तरह, मीडिया से बातचीत में बीजेपी विधायक रामेश्वर ने कहा- क्योंकि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत हो गई, लेकिन आदमी गिनने की नहीं हुई आदत, देशभक्तों के सम्मान की नहीं हुई आदत, ये जैसे बने घूमते हैं बसोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते, उसी दृष्टि से ये देखते हैं, यानी जो खुद कुत्ता होता है वह दूसरों को भी देखता है कुत्तों की तरह, इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे को समझना चाहिए खुद सोनिया गांधी के 10 जनपथ के कुत्ते बने हों इसलिए दूसरे को कुत्ता कहना अपराध है,’ हाल ही में अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी से पूछा कि क्या आपके घर का कोई कुत्ता भी कभी हुआ है शहीद, देश को हमने दिलाई है आजादी, देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी जी ने दी है जान की कुर्बानी, राजीव गांधी जी ने अपनी जान दी देश की एकता के लिए, यह सब हमने किया, हमारी पार्टी के नेताओं ने दी अपनी जान, तुमने क्या किया? आपके घर में देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या कोई कुर्बनी दी है? नहीं, लेकिन फिर भी वो देशभक्त और हम कुछ बोलेंगे तो देशद्रोही

Leave a Reply