अब बोले मदन दिलावर- CM प्रोजेक्ट करने की मांग करना पागलपन, मुझे भी बुलाना चाहिए था चिंतन शिविर में: हाल ही में हाड़ौती संभाग के वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं ने कोटा में किया था चिंतन शिविर का आयोजन, शिविर में सभी नेताओं ने की थी वसुंधरा राजे को CM प्रोजेक्ट करने की मांग, अब कोटा के रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर का आया बयान- ‘सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग करना है पागलपन, किसी को भी सीएम प्रोजेक्ट करने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष और ससंदीय बोर्ड है करता,’ कोटा के सर्किट हाउस में बोले मदन दिलावर- ‘पार्टी पदाधिकारी होने के नाते मुझे भी बुलाया जाना चाहिए था चिंतन शिविर में, लेकिन मुझे नही बुलाया गया, मैं उनसे कहूंगा अब जब भी मीटिंग करें मुझे भी बुलाएं,’ दिलावर ने यह भी कहा- वसुंधरा राजे हमारी नेता हैं, वह बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं

Img 20210218 Wa0224
Img 20210218 Wa0224
Google search engine

Leave a Reply