गोवा में हुए सोनाली फोगाट मौत मामले की अब CBI करेगी जांच! सामने आने वाले हैं कई बड़े खुलासे: बीजेपी नेता एवं फेमस टिकटोक स्टार रही सोनाली फोगाट की मौत से जुड़ी बड़ी खबर, सोनाली फोगाट मौत मामले की अब CBI करेगी जांच, सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने जांच की दे दी है अनुमत, इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री ने भी कही थी CBI जांच की बात, वहीं फोगाट का परिवार भी लगातार CBI जांच की कर रहा था मांग, रविवार को हिसार की एक धर्मशाला में इसी मांग को लेकर बुलाई गई थी एक खाप पंचायत भी जिसमें फोगाट की बेटी यशोधरा भी पहुंची थीं, फिलहाल सोनाली फोगाट मामले की जांच कर रही है गोवा पुलिस, हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पहले ही कहा था कि मामले की होनी चाहिए सीबीआई जांच, गोवा पुलिस की जांच से अगर परिवार संतुष्ट नहीं होगा तो यह केस सीबीआई को सौंप देना चाहिए, गोवा पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से गुरुग्राम, नोएडा और अन्य जगहों पर जाकर सबूत जुटाने में है लगी हुई

सोनाली फोगाट मौत मामले की अब CBI करेगी जांच
सोनाली फोगाट मौत मामले की अब CBI करेगी जांच
Google search engine