मोदी बने रहे धृतराष्ट्र तो महाभारत से नहीं बचा सकता कोई, जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आया…- तौकीर रजा: अक्सर विवादित बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेता मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर भड़काऊ बयानबाजी करते हुए सीधे पीएम मोदी को दी चेतावनी, लाउडस्पीकर और अजान विवाद पर धमकी देते हुए तौकीर रजा ने कहा- जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा उस दिन फिर किसी के कब्जे में आने वाला नहीं, मैं हुकूमत को चेतावनी देना चाहता हूं, खासतौर पर नरेंद्र मोदी सरकार को कि तुरंत बदलें अपना तरीका और तोड़ें खामोशी, तुम सबके प्रधानमंत्री हो तुम्हारे मुल्क में इस तरह की बेइमानी हो रही है, पीएम मोदी को तुरंत आना चाहिए धृतराष्ट्र की भूमिका से बाहर और लेना चाहिए कोई ऐसा मजबूत निर्णय लेना चाहिए, जिससे इस तरह के माहौल को किया जा सके कंट्रोल, यदि मोदी बने रहे धृतराष्ट्र तो देश को महाभारत से नहीं बचा सकता कोई

img 20220421 183711
img 20220421 183711
Google search engine