आप मेरे तरकश से कितने भी तीर क्यों ना निकाल लीजिए, लेकिन उसे चलाने वाला धनुष मेरे पास है- ठाकरे: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना से बागी होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में शिवसेना सांसदों से मुलाकात कर लोकसभा स्पीकर के सामने कराई उनकी परेड, साथ ही स्पीकर के सामने अपने गुट को बताया असली शिवसेना, वहीं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इसके लिए साधा BJP पर निशाना, उत्तर भारतीय महासंघ के नेताओं को संबोधित करते हुए बोले ठाकरे- ‘आप मेरे तरकश से कितने भी तीर क्यों ना निकाल लीजिए, लेकिन उस तीर को चलाने के लिए जिस धनुष की आपको जरूरत होगी वह मेरे पास ही है, जिस शिवसेना पर ये दावा ठोक रहे हैं वो भी मेरे पास है, हमारे लोग गद्दार नहीं है, उन्हें बीजेपी गुमराह कर गद्दारी का काम कर रही है, मुझे दुख इस बात का नहीं है कि मेरे लोगों ने हमारा साथ छोड़ दिया बल्कि तकलीफ इस बात की है कि बीजेपी शिवसेना को खत्म करना चाहती है, वो मुर्गा लड़ा रहे हैं, इस लड़ाई में जब एक मुर्गा मर जाएगा तब वो दूसरे मुर्गे को भी मारकर करे देंगे शिवसेना को खत्म’
RELATED ARTICLES