कुशवाहा को डिप्टी CM बनाए जाने की चर्चा को नीतीश ने किया खारिज, बताया कौन होंगे कैबिनेट में शामिल

img 20230111 213838
img 20230111 213838

बिहार में जारी मंत्रिमडंल विस्तार की अटकलों के बीच एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की किसी भी संभावनाओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया साफ इनकार, मीडिया के सवालों पर सीएम नीतीश ने कहा- ‘ये सब है फालतू बात, पता नहीं कहां से ये बातें आ रही है सामने, कैबिनेट विस्तार होगा तो राजद कोटे से जो हटे हैं उनके बदले दिया जाएगा जगह, जिसमें कांग्रेस के भी होंगे कुछ नाम, लेकिन 2 उपमुख्यमंत्री बनाए जाने जैसी नहीं है कोई बात, जब बीजेपी के साथ सरकार चल रही थी तो उनलोगों ने बनाया था, लेकिन अब कहां से आ रही है ये बात है समझ से परे,’ ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी CM बनाए जाने की चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया सीएम नीतीश ने, पिछले दिनों से बिहार की राजनीति में थी इस बात की चर्चा, कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की उपमुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कैबिनेट में हो सकती है एंट्री, इसके साथ ही जातिगत सर्वे को स्थगित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दायर हुई याचिका को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि ये है उनकी समझ से परे, क्योंकि ये है सबके विकास के लिए, ऐसे में याचिका का नहीं है कोई औचित्य, हम जनगणना नहीं करा रहे हैं हम करा रहे हैं जाति आधारित गणना

Leave a Reply