मध्य प्रदेश का सियासी अपडेट: नवगठित शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर बनी सहमति, आज शाम को शिवराज सिंह कर सकते हैं विभागों का एलान, विभागों के बंटवारे को लेकर मंत्रियों में सामंजस्य बिठाना बना शिवराज के लिए चुनौती, असल में भाजपा को डर है कि विभागों के बंटवारे के फैसले से कोई ‘अपना’ या सिंधिया समर्थक हुआ नाराज़ तो उसका खामियाजा उठाना पड़ सकता उप चुनाव में, इसी डर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विभागों के बंटवारे के लिए जाना पड़ा राष्ट्रीय नेतृत्व के पास, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हुई बैठकों में पोर्टफोलियो किए गए फाइनल, अब हर किसी को शिवराज सिंह के एलान का इंतज़ार, उधर दिल्ली में अपने व्यस्त दौरे और विभागों के बंटवारे की माथापच्ची के बीच शिवराज सिंह पार्टी ने की वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी और उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू से मुलाकात

Madhya Pradesh Shivraj Cabinet Pti
Madhya Pradesh Shivraj Cabinet Pti

Leave a Reply