बारां जिला प्रमुख चुनाव में भीतरघात मामले में नया मोड़, छबड़ा MLA ने जांच समिति से खुद को किया अलग: बारां में जिला प्रमुख चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला, छबड़ा विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छानबीन समिति से दिया इस्तीफा, बारां जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा के पास बहुमत होते हुए भी कांग्रेस का बना है जिला प्रमुख, भाजपा कैंप से एक वोट की हुई है क्रॉस वोटिंग, मामले की जांच के लिए भाजपा ने बनाई थी छानबीन समिति, सिंघवी ने कहा- ‘कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर की है गलत बयानाबाजी, मेरा निर्वाचन क्षेत्र छबड़ा है बारां जिले में, ऐसे में मेरा इस समिति में बना रहना नहीं होता उचित प्रतीत, पार्टी ने मुझ पर विश्वास रखते मुझे उपर्युक्त समिति का नियुक्त किया सदस्य’, जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी और खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन बनीं हैं जिला प्रमुख, भाजपा की हार के बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने किया था सांसद दुष्यंत सिंह से कार्यालय पर पथराव भी