राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से दिए इस्तीफे पर बोले डोटासरा, इस विपक्ष अब जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की टाइमिंग पर उठा रहा है सवाल, वही पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मीडिया में बयान देते हुए कहा- भाजपा को ना किसानों से कोई विशेष लगाव है, ना ही उनके बेटों से, आजीवन संघर्ष करके भाजपा संगठन को सींचने वाले किसान के बेटों के लिए इनके दिलों में कोई स्थान नहीं है, हालांकि किसको पद पर बैठाना है, और किससे इस्तीफ़ा लेना है, यह भाजपा का आंतरिक मामला है। लेकिन संकेत स्पष्ट है चाहे संगठन हो या संवैधानिक पद, जो सोचने-समझने लगा, बोलने लगा है वो है अब बोझ, नए बदलाव हो तो रहे हैं, लेकिन दिशा डरावनी है, देखें डोटासरा का पूरा बयान
यह भी पढ़े: जगदीप धनखड़ की जीवनी | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi



























