धनखड़ के इस्तीफे बोले गहलोत- BJP-RSS का ऐसा कोई कदम तो नहीं, जो देश से…

ashok gehlot on jagdeep dhankhar
ashok gehlot on jagdeep dhankhar

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान, गहलोत ने इस मामले में आरएसएस और बीजेपी पर भी साधा निशाना, इसके साथी ही गहलोत ने कहा कि प्रधामंत्री मोदी को जगदीप धनखड़ को मनाना चाहिए, यह पुरे देश के लिए है चौंकाने वाला फैसला, प्रेस वार्ता में अशोक गहलोत ने कहा- फैसला पुरे देश के लिए चौंकाने वाला है, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों क जो हवाला दिया, लेकिन पुरे देश में जो चर्चा चल रही है कि कुछ और कारण है, इसिहास में पहली बार हुआ कि कोई उपराष्टपति ने इस्तीफा दिया हो, स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफा यह समझ में नहीं आ रहा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा- जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद पुरे राजस्थान को लगा धक्का,आम लोगों भी लगा है धक्का, कई बार पीएम और प्रेजिडेंट का कोई हार्ट का ऑपरेशन होता है तो इस्तीफे नहीं होते, राजस्थान को लगा धक्का, वह राजस्थान के रहने वाले है, किसानों की आवाज उठाने वाले है वो, अब क्यों इस्तीफा दिया यह समझ से परे है, गहलोत ने आगे कहा- 10 दिन पहले ही मने कहा था कि राज्यसभा और लोकसभा के चैयरमेन है वह दोनों दबाव में काम कर रहे है, इस पर जयपुर में धनकड़ साहब ने कहा कि मैं कोई दबाव में काम नहीं कर रहा, कहना और बात है और हकीकत होना अलग बात है, कल कि यह घटना जो हुई है वो सच में चौंकाने वाली है, संशय पैदा करती है कि कोई बहुत बड़ा मूल तो नहीं है देश के अंदर, RSS का बीजेपी का, मैं तो इसको मामूली घटना नहीं मानता इसे, क्या कोई ऐसे बात तो नहीं है जो RSS बीजेपी देश से छिपा रही है? क्यों कि यह अचानक हुआ तो शॉक्ड हो रहा है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कहा है कि उनको फिर विचार करना चाहिए या प्रधामंत्री मोदी को जगदीप धनखड़ को मनाना चाहिए, मैं खुद यह चाहूंगा कि अगर ऐसी सम्भावना हो तो प्रधानमंत्री जी आगे आए, अब खबर आ रही है कि सरकार उन्हें कोई फेयरवेल नहीं दे रही, यह तमाम बातें जो है यह चौकाने वाले भी है, दुखद भी है और कई सवाल खड़ा करने वाले भी है

Google search engine