नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफा देने से किया ‘ना’, स्थाई समिति के 44 में से 31 सदस्य ने मांगा था पीएम पद से इस्तीफा, आज होना था ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर फैसला लेकिन ओली की ना के बाद स्थगित हुई स्थाई समिति की बैठक, हाल में कराया था नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन ओली ने, भारत के खिलाफ साजिश रचने और नए नक्शे को संसद में पारित कराने के चलते सामना करना पड़ा रहा है विरोध
RELATED ARTICLES