Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़NEET देश का ज्वलंत मुद्दा, केंद्र सरकार इस पर हो गई है...

NEET देश का ज्वलंत मुद्दा, केंद्र सरकार इस पर हो गई है अंधी बहरी- सचिन पायलट

Google search engineGoogle search engine

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, नीट परीक्षा में गड़बड़ी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, आज राजस्थान NSUI के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पायलट ने की शिरकत, इस दौरान पायलट ने अपने संबोधन में कहा- नीट परीक्षा के मुद्दे को हमारे नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया, आज वो बन चुका है देश में ज्वलंत मुद्दा, नीट पर सरकार हो गई है अंधी बहरी, इस देश में परीक्षा पास करके नौकरी पाना है बहुत कठिन, जटिल, मेहनत वाला काम, जब एक छात्र परीक्षा की तैयारी करता है तो उसका पूरा परिवार भी उसके साथ करता है मेहनत, चन्द नौकरियों के लिए लाखों बच्चे देते हैं परीक्षा, कंपीटिशन होता है, मां-बाप क्या क्या यातनाएं झेलकर बच्चों को परीक्षा में करते हैं मदद, उसके बाद जब देश में ऐसा कांड होता है तो सरकार के पास इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं होता, पर्दे के पीछे बैठे लोगों को पकड़ने की है जरूरत, हम सभी को इस बारे में जबाव तलाशना चाहिए, पेपर लीक कैसे होते है, इसे करवाने वाले हैं कौन, केवल कागजी कार्रवाई और भाषणों से नहीं मिलेगी मदद, आपको उन लोगों को पकड़ने की है जरूरत, हमें देश के उन लोगों को मजबूर करना पड़ेगा, जो सत्ता में रहते हुए इस घिनौने काम को करते हैं बर्दाश्त, इस अपराध को बर्दाश्त करने वाले भी हैं उतने ही जिम्मेदार, जितना है करने वाला, हमें छात्रों के अधिकार की लड़ाई लड़नी चाहिए, क्योंकि जिस परीक्षा में आप बैठना चाहते हो उसकी बोली लगेगी, वो हजारों लाखों में बिकेंगे और करोड़ों मेहनत करने वाले बच्चे मनाएंगे मातम, कचहरी के चक्कर काटेंगे, ऐसा अब नहीं होने वाला, पेपरलीक पर मेरा स्टैंड जो पहले था वो आज भी है कायम, क्योंकि हर गलती मांगती है सजा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img