Narayan Prasad Latest News – नारायण प्रसाद बिहार के चार बार के विधायक है. वे राज्य की नीतीश कुमार सरकार में ‘आपदा प्रबंधन मंत्री’ है. साधारण से किसान परिवार में जन्मे नारायण प्रसाद की राजनीतिक यात्रा अस्सी के दशक में आरम्भ हुई थी. ग्रामीण स्तर से राजनीति की शुरूआत करने वाले प्रसाद बिहार में इससे पहले भी नीतीश कुमार कैबिनेट का हिस्सा रह चुके है. विनम्र स्वभाव वाले नारायण प्रसाद की पार्टी संघठन में मजबूत पकड़ है. इस लेख में हम आपको बिहार में आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद की जीवनी (Narayan Prasad Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
नारायण प्रसाद की जीवनी (Narayan Prasad Biography in Hindi)
| पूरा नाम | नारायण प्रसाद साह |
| उम्र | 67 साल |
| जन्म तारीख | 15 फरवरी 1958 |
| जन्म स्थान | बेतिया, बिहार |
| शिक्षा | मैट्रिक |
| कॉलेज | केआर हाई स्कूल, बेट्टाइह, पश्चिम चंपारण |
| वर्तमान पद | बिहार में आपदा प्रबंधन मंत्री |
| व्यवसाय | राजनीतिक |
| राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | – |
| माता का नाम | – |
| पत्नी का नाम | – |
| बेटें का नाम | – |
| बेटी का नाम | – |
| स्थाई पता | – |
| वर्तमान पता | – |
| फोन नंबर | – |
| ईमेल | – |
नारायण प्रसाद का जन्म और परिवार (Narayan Prasad Birth & Family)
नारायण प्रसाद का जन्म 15 फरवरी 1958 को बिहार के बेतिया जिले के नौतन प्रखंड के पास स्थित कठैया बिशनपुरा गांव में हुआ था. नारायण प्रसाद को नारायण प्रसाद साह के नाम से भी जाना जाता है.
नारायण प्रसाद के दो भाई सहित दो बहन भी है. उनके एक भाई हरेंद्र प्रसाद गांव में किसान है. नारायण प्रसाद विवाहित है. उनकी पत्नी गृहणी है. उनके बेटे का नाम बबलू साह है. उनके बेटे जनवरी 2022 में तब विवाद में घिरे थे जब उन्होंने अपनी जमीन (बगीचे में) पर खेल रहे बच्चो पर फायरिंग कर दी थी. तब बेतिया में बबलू साह के सहित कुछ लोगो पर एफआईआर भी दर्ज हुआ था. नारायण प्रसाद हिन्दू है जबकि वे जाति से तेली (साहू) है. नारायण प्रसाद पर 0 आपराधिक मामला है.
नारायण प्रसाद की शिक्षा (Narayan Prasad Education)
नारायण प्रसाद 10वीं पास है. उनकी शुरूआती पढाई अपने गांव में हुई. मैट्रिक की परीक्षा उन्होंने 1972 में केआर हाई स्कूल, बेट्टाइह, पश्चिम चंपारण से दी.
नारायण प्रसाद का राजनीतिक करियर (Narayan Prasad Political Career)
नारायण प्रसाद बिहार भाजपा के ऐसे नेता हैं, जो अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. पार्टी के संघठन में पकड़ रखने वाले नारायण प्रसाद भाजपा के टिकट पर तीन बार जीतकर विधायक बन चुके है. राज्य में वे दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बने है.
नारायण प्रसाद ग्रामीण क्षेत्र से आते है इसलिए उन्होंने राजनीति की शुरुआत भी ग्रामीण स्तर से की. युवाकाल से ही उनका झुकाव राजनीति में था और इसी कारण वे 1985 में प्रत्यक्ष रूप से राजनीति में प्रवेश कर गए. शुरुआत में, उन्होंने पश्चिम चंपारण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक और जिला स्तरीय पदाधिकारी के रूप में कार्य किया. प्रसाद ने 2001 में जिला परिषद चुनाव जीता. लेकिन पहली बार उन्हें विधानसभा में खड़ा होने का मौका 2009 में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने दिया. बसपा ने उन्हें नौतन विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और वे पहली बार उपचुनाव में जीत गए. हालांकि उनके विधायक रहने की अवधि मात्र एक वर्ष रही क्योकि 2010 में बिहार में विधानसभा के चुनाव हो गए.
हर हाल में विधायक बनने की चाह रखने वाले नारायण प्रसाद चुनाव से ठीक पहले लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए और फिर नौतन से टिकट हासिल कर लिया. यानि उन्होंने राजनीति की शुरुआत की भारतीय जनता पार्टी से, पहली बार विधायक बने बहुजन समाज पार्टी से, और जब कही से टिकट नहीं दिया तो वे लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए. इस तरह 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रसाद लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) के टिकट पर नौतन से फिर से खड़े हुए पर जेडी(यू) के मनोरमा प्रसाद से भारी बहुमत से पराजित हो गए. उस समय जेडीयू एनडीए का हिस्सा था इसलिए नारायण प्रसाद के लिए यह चुनाव जीतना आसान नहीं था.
अब जब 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आया तो नारायण प्रसाद ने एक बार फिर से भाजपा में शामिल होना अधिक उचित समझा क्योकि दूसरी पार्टी में रहंते उनका वहां से जीतना कठिन था. पार्टी में शामिल होने पर भाजपा ने नारायण प्रसाद को पहली बार नौतन विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया और वे जीत गये. इसके बाद तो वे भाजपा के टिकट पर लगातार जीतते आ रहे है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नौतन विधानसभा क्षेत्र से 2015, 2020 और 2025 के चुनाव में लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके है. वर्तमान में भी वे वही से विधायक है.
2021 के मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में उन्हें पर्यटन मंत्री बनाया गया पर नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के कारण उन्हें अगस्त, 2022 में त्यागपत्र देना पड़ा था. अब जब वे एक बार फिर से जीतकर विधायक बने है, तब उन्हें फिर से नीतीश कुमार सरकार में मंत्री बनाया गया है.
वर्तमान में, नारायण प्रसाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार में ‘आपदा प्रबंधन मंत्री’ है.
नारायण प्रसाद की संपत्ति (Narayan Prasad Property)
2025 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार नारायण प्रसाद की कुल संपत्ति 2 करोड़ रूपये है जबकि उनपर 3 लाख रूपये का कर्ज है.
इस लेख में हमने आपको बिहार में आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद की जीवनी (Narayan Prasad Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























