संजय कुमार सिंह की जीवनी | Sanjay Kumar Singh Biography in Hindi

sanjay kumar singh biography in hindi
sanjay kumar singh biography in hindi

संजय कुमार सिंह की जीवनी (Sanjay Kumar Singh Biography in Hindi)

Sanjay Kumar Singh Latest News – संजय कुमार सिंह बिहार के महुआ विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक है. इस बार की तगड़ी जीत के साथ उन्होंने राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है. बिहार की राजनीति में यहां से मिली उनकी यह जीत बहुत मायने रखती है क्योकि उन्होंने लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कड़े मुकाबले में मात दिया है. यहां से दूसरे राजद के मुकेश कुमार रौशन रहे जबकि तेजप्रताप यहां तीसरे स्थान पर खिसक गए. इस लेख में हम आपको संजय कुमार सिंह की जीवनी (Sanjay Kumar Singh Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

संजय कुमार सिंह का जन्म और परिवार (Sanjay Kumar Singh Birth & Family)

संजय कुमार सिंह जन्म 12 अप्रैल 1979 को बिहार के वैशाली ज़िले के महुआ में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय रामनाथ सिंह है, जो स्थानीय स्तर पर बहुत सम्मानित थे.

संजय कुमार सिंह का विवाह अलका सिंह से हुआ है. उनके दो बेटियाँ और एक बेटा है. संजय कुमार सिंह पर 2 आपराधिक मामला है.

संजय कुमार सिंह की शिक्षा (Sanjay Kumar Singh Education)

संजय कुमार सिंह ने वर्ष 2000 में SKMRD कॉलेज, बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, पटना से इंटरमीडिएट (12वीं) पास किया. उसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में जय मूरत राय डिग्री निरपुर, मुजफ्फरपुर से स्नातक (बीए) किया.

संजय कुमार सिंह का राजनीतिक करियर (Sanjay Kumar Singh Political Career)

पेशे से व्यवसायी रहे संजय कुमार सिंह का राजनीतिक करियर अधिक पुराना नहीं है. पहली बार उन्हें 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) ने महुआ से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार मिली. उस चुनाव में संजय कुमार तीसरे स्थान पर रहे, जबकि तब राजद के मुकेश कुमार रौशन जेडी(यू) उम्मीदवार आशमा परवीन को पराजित करके यहां से जीतकर विधायक बने थे.

लेकिन इस बार का चुनाव कुछ अलग था. पहले की तरह इस बार भी संजय कुमार सिंह को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने महुआ से अपना उम्मीदवार बनाया था. इस बार का माहौल अलग होने का कारण यह था कि इस बार यहां से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी स्वयं की पार्टी बनाकर खड़े हुए थे.

चूंकि एनडीए का मत एकजुट था क्योकि जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भाजपा के प्रभाव वाले एनडीए का हिस्सा थे इसलिए अलाइन होने के कारण लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार के लिए यह मुकाबला आसान हो गया था. अलाइन होने के कारण यहाँ से न भाजपा ने और न ही जेडीयू ने अपने उम्मीदवार खड़े किये थे जबकि राजद के लिए इस बार स्थिति पहले से कठिन हो गई थी क्योकि राजद से टूटकर बनी पार्टी जेजेडी से स्वयं तेजप्रताप यहां से चुनाव लड़ रहे थे.

अब इससे हुआ यह कि राजद के वोटर्स दो भागो में बट गए. उनके सामने दो पार्टियों का विकल्प बन गया, लालू यादव की पार्टी, राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की जेजेडी (जनशक्ति जनता दल). परिणाम यह हुआ कि संजय कुमार सिंह की यहां से आसान तरीके से जीत हो गई. उन्होंने राजद उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन को 44,997 के भारी मतों के अंतर से हराकर बिहार विधान सभा का अपना पहला धमाकेदार चुनाव जीत लिया. उन्होंने न केवल राजद को हराया बल्कि तेजप्रताप को भी हरा दिया. इस चुनाव में संजय कुमार सिंह को 87,641 मत पड़े जबकि दूसरे स्थान पर रहे व यहां के तत्कालीन सिटींग विधायक राजद के मुकेश कुमार रौशन को 42,644 और तेजप्रताप यादव को 35,703 मत पड़े.

वर्तमान में, संजय कुमार सिंह बिहार के महुआ विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विधायक है.

अब यहां जानें, महुआ विधानसभा सीट का क्या है राजनैतिक इतिहास

महुआ वैशाली जिले का एक अनुमंडल है. वैशाली में तीन उप-मंडल (तहसील) है, हाजीपुर, महनार और महुआ. वही महुआ ‘हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र’ में पड़ता है. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में छः विधानसभा सीट है. ये विधानसभा सीट है, हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर और महनार.

अब अगर यहां से जीतने वाली राजनैतिक पार्टियों की बात करें तो हम देखते है कि पूर्व में इस विधानसभा क्षेत्र में पहले कांग्रेस और बाद में फिर जनता पार्टी सहित दूसरी अन्य पार्टियों का कब्ज़ा हो गया. इस विधानसभा सीट पर अब तक के हुए चुनाव में कांग्रेस, सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, लोकदल, जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी की जीत हुई है.

यहां पहली बार इस बार के चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जीत हुई है. पर यहां से भारतीय जनता पार्टी की अब तक एक बार भी जीत नहीं हुई है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू सहित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का चुनाव पूर्व गठबंधन है. ये सभी एनडीए का हिस्सा है. इसलिए इस कोटे से यहां से इस बार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह खड़े हुए थे, जिनकी यहां से जीत हुई है.

संजय कुमार सिंह की संपत्ति (Sanjay Kumar Singh Property)

2025 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार संजय कुमार सिंह की कुल संपत्ति 7.30 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको संजय कुमार सिंह की जीवनी (Sanjay Kumar Singh Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine