गायत्री देवी की जीवनी | Gayatri Devi Biography in Hindi

gayatri devi biography in hindi
gayatri devi biography in hindi

Gayatri Devi Latest News – गायत्री देवी बिहार विधानसभा की सदस्य है. वह परिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की दो बार की विधायक रही है. इस बार भी भाजपा ने उन्हें परिहार से अपना उम्मीदार बनाया है. परिसीमन के बाद बनी इस विधानसभा सीट पर हुए पहले चुनाव में गायत्री देवी के पति ही भाजपा के टिकट पर चुनकर विधायक बने थे. फिर उसके बाद के हुए दोनों चुनावों में उनकी पत्नी यानि गायत्री देवी यहां से विधायक रही है. इस तरह से परिसीमन के बाद इस सीट से अब तक यहां से दोनों पति पत्नी ही जीतकर विधायक बने है. इस लेख में हम आपको गायत्री देवी की जीवनी (Gayatri Devi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

गायत्री देवी की जीवनी (Gayatri Devi Biography in Hindi)

पूरा नाम गायत्री देवी
उम्र 61 साल
जन्म तारीख 1 जनवरी 1964
जन्म स्थान मुजफ्फरपुर, बिहार
शिक्षा 9वीं कक्षा
कॉलेज
वर्तमान पद
व्यवसाय राजनीतिक
राजनीतिक दल भाजपा
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम
माता का नाम
पति का नाम राम नरेश प्रसाद यादव
बेटें का नाम तीन बेटे
बेटी का नाम
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

गायत्री देवी का जन्म और परिवार (Gayatri Devi Birth & Family)

गायत्री देवी का जन्म 1 जनवरी 1964 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कोयी भरवां कस्बे में हुआ था.

उनका विवाह राम नरेश प्रसाद यादव से हुआ था. उनके पति भी राजनीति में सक्रिय रह चुके है. वे भाजपा के पूर्व विधायक है. गायत्री देवी के तीन बेटे है.

उन्होंने मुजफ्फरपुर के राम किशोर हाई स्कूल से 9वीं कक्षा पास की है. गायत्री देवी धर्म से हिन्दू है.

गायत्री देवी का राजनीतिक करियर (Gayatri Devi Political Career)

गायत्री देवी की राजनैतिक यात्रा नब्बे के दशक से आरंभ हुई है. भाजपा में शामिल होने के बाद वो पार्टी के महिला मोर्चा में विभिन्न पदों पर आसीन रही है. विधायक बंनने से पहले गायत्री देवी भाजपा की महामंत्री भी रह चुकी है. पहली बार गायत्री देवी 2015 के बिहार विधानसभा में परिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार बनायीं गयी. इससे पहले, और परिसीमन के बाद 2010 में हुए पहले चुनाव में यहां से भाजपा की ही जीत हुई थी. उस समय राम नरेश प्रसाद यादव यहां से विधायक चुने गए थे. राम नरेश यादव, गायत्री देवी के पति है.

बताया जाता है कि सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट बंदूक फायरिंग से जुड़े एक घटना में, उनके पति को दोषी ठहराया गया था और इसी के बाद उन्हें 10 साल की सजा हो गई. पति के जेल जाने के बाद यहां से पहली बार उनकी पत्नी, गायत्री देवी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के राम चंद्र पूर्वे को 4,017 मतों के अंतर से हराया.

इसी के बाद भाजपा ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में फिर से एक बार गायत्री देवी को परिहार से टिकट दिया. 2020 के बिहार विधानसभा में उनका मुकाबला राजद के रितु जायसवाल से था. उस चुनाव दोनों ही मजबूत पार्टियों से महिला उम्मीदवार के होने से दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई पर अंत में गायत्री देवी की जीत हुई. काटें की टक्कर होने के कारण जीत का अंतर बहुत मामूली था. गायत्री देवी राजद के रितु जायसवाल से मात्र 1,569 मतों से ही जीत हासिल कर पायी. रितु जायसवाल वर्तमान में राजद की महिला मोर्चा की अध्यक्ष है.

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें एक बार फिर से परिहार से टिकट दिया है. वे परिहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के स्मिता गुप्ता से है.

परिहार विधानसभा सीट: जानें यहां का पूरा राजनीतिक इतिहास

परिहार ‘सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र’ में पड़ता है जबकि यदि जिले की बात करें, तो यह सीतामढ़ी जिले में है. सीतामढ़ी लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीट है, उन्ही आठ विधानसभा सीटों में एक ‘परिहार विधानसभा सीट’ भी है. बिहार की यह विधानसभा सीट 2008 से पहले नहीं थी. संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 के पारित होने के बाद यह सीट राज्य में विधानसभा सीट के तौर पर अस्तित्व में आयी.

राज्य की इस विधानसभा सीट में परिहार सामुदायिक विकास खंड, सोनबरसा सीडी ब्लॉक के सोनबरसा, पुरंदाहा राजवाड़ा पश्चिमी, पुरंदाहा राजवारा पूर्वी, इंदरवा, पिपरा परसैन, जयनगर, मढ़िया, सिंहवाहिनी, भलुआहा, बिशुनपुर आधार और दोस्तिया ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

परिसीमन के बाद बनी राज्य इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का एकतरफ़ा राज है. परिसीमन के बाद बनी इस सीट पर हुए तीन बार (2025 को छोड़कर), 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी.

इस सीट पर भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है. अब ऐसी बात नहीं है यहां से राजद जीतने के लिए कोई कोर कसर छोड़ रहे है. वे हर चुनाव में अपने उम्मीदवार को बदल देते है. जैसे पिछले चुनाव में राजद ने रितु जायसवाल को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया था तो इस बार उन्होंने अपने उम्मीदवार बदल दिए. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में यहां से राजद के टिकट पर स्मिता गुप्ता चुनाव लड़ रही है. इसलिए इस बार भी यहां काटें की टक्कर होने की संभावना है.

गायत्री देवी की संपत्ति (Gayatri Devi Property)

2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार गायत्री देवी की कुल संपत्ति 2.55 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको गायत्री देवी की जीवनी (Gayatri Devi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine