Pankaj Kumar Mishra Latest News – पंकज कुमार मिश्रा जेडीयू के नेता है और वे पार्टी के टिकट पर रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके है. इस बार फिर से वे उसी सीट से जेडीयू से मैदान में है. हालांकि उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी यहां से भाग्य आजमाया था पर तब वे असफल रहे थे. अब इस बार वे फिर से यहां से चुनाव लड़ रहे है. हालांकि इस बार जेडीयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गढ़बंधन के साथ है तो इससे उन्हें बहुत सहयोग मिल रहा है क्योकि प्रदेश में जेडीयू का मुख्य मुकाबला राजद के साथ है. ऐसे में, यह कहां जा सकता है कि पंकज मिश्रा एक बार फिर से रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर सकते है. इस लेख में हम आपको पंकज कुमार मिश्रा की जीवनी (Pankaj Kumar Mishra Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
पंकज कुमार मिश्रा की जीवनी (Pankaj Kumar Mishra Biography in Hindi)
| पूरा नाम | पंकज कुमार मिश्रा |
| उम्र | 51 साल |
| जन्म तारीख | 25 मई 1974 |
| जन्म स्थान | सीतामढ़ी, बिहार |
| शिक्षा | बीए |
| कॉलेज | बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय |
| वर्तमान पद | – |
| व्यवसाय | राजनीतिक |
| राजनीतिक दल | जनता दल (यूनाइटेड) |
| वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
| पिता का नाम | कौशल किशोर मिश्रा |
| माता का नाम | – |
| पत्नी का नाम | – |
| बेटें का नाम | – |
| बेटी का नाम | – |
| स्थाई पता | – |
| वर्तमान पता | – |
| फोन नंबर | – |
| ईमेल | – |
पंकज कुमार मिश्रा का जन्म और परिवार (Pankaj Kumar Mishra Birth & Family)
पंकज कुमार मिश्रा का जन्म 25 मई 1974 को बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर में हुआ था.
उनके पिता का नाम कौशल किशोर मिश्रा था. पंकज कुमार मिश्रा हिन्दू है और जाती से वे भूमिहार है. पंकज कुमार मिश्रा पर 0 आपराधिक मामला है.
पंकज कुमार मिश्रा की शिक्षा
पंकज कुमार मिश्रा ने वर्ष 1997 में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध एक कॉलेज से कला में स्नातक (बीए) किया.
पंकज कुमार मिश्रा का राजनीतिक करियर (Pankaj Kumar Mishra Political Career)
पंकज कुमार मिश्रा पहली बार रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के कोटे से ‘राष्ट्रीय लोक समता पार्टी’ के टिकट पर चुनाव लड़ा था पर तब वे हार गए थे. उन्हें मंगीता देवी ने हराया था. मंगीता देवी पूर्व विधायक भोला राय की बहू है. तब मंगीता देवी राजद से महागठबंधन की उम्मीदवार थी.
पंकज कुमार मिश्रा को 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 41,589 वोट पड़े थे और वे 14,110 मतों के अंतर से हार गए थे. हालांकि इससे पहले के बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में स्वयं मंगीता देवी भी यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पराजित हो चुकी थी.
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में मिले पराजय के बाद विधायक के तौर पर पंकज कुमार मिश्रा की पहली जीत 2020 में हुई. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार के तौर पर रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने राजद उम्मीदवार और यहां के तत्कालीन विधायक मंगीता देवी को 24,629 मतों के अंतर से हराया था. पंकज मिश्रा ने 73,205 वोट हासिल किए थे जबकि राजद उम्मीदवार मंगीता देवी को 48,576 मत पड़े थे. ये वही मंगीता देवी है, जिससे पंकज मिश्रा 2015 में पराजित हुए थे.
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से मिश्रा जेडयू के टिकट पर रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे है. इस बार यहां से उनका सीधा मुकाबला राजद के चंदन यादव से है. राजग के साथ गठबंधन होने के कारण यहां से भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये है.
अब यहां जानें, रुन्नीसैदपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
रुन्नीसैदपुर ‘सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र’ में है जबकि इसका जिला भी सीतामढ़ी ही है. सीतामढ़ी लोकसभा सीट में छः विधानसभा सीट, बाथनाहा (SC), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी और रुन्नीसैदपुर आती है. संसदीय एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 के पारित होने के बाद इसमें रुन्नीसैदपुर, नानपुर सीडी ब्लॉक के गौरा, मोहिनी, पंडौल बुजुर्ग, बाथ असली और कौड़िया रायपुर ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में राजनीति थोड़ी अलग देखी गई है. यहां किसी एक पार्टी का अधिक समय तक दबदबा नहीं रही है. यहां से राष्ट्रीय पार्टियां से लेकर क्षेत्रीय पार्टियां तक जीत हासिल कर चुकी है. यहां तक कि यहां से निर्दलीय भी दो बार जीत चुके है. पार्टियों में कांग्रेस, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी, जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) यहां से जीत चुकी है पर यहां से भारतीय जनता पार्टी की अब तक जीत नहीं हुई है. इस बार भी यहां से भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है. यह सीट जेडीयू कोटे में है इसलिए यहां से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से जेडीयू पार्टी उम्मीदवार पंकज कुमार मिश्रा उम्मीदवार है. तो इससे स्पष्ट है कि यहां के वोटर्स पार्टियों पर ध्यान नहीं देते है, इसके बदले यहां के वोटर्स स्थानीय मुद्दे और स्थानीय नेता पर विशेष ध्यान देते है.
पंकज कुमार मिश्रा की संपत्ति (Pankaj Kumar Mishra Property)
2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार पंकज कुमार मिश्रा की कुल संपत्ति 7.63 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 51 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको पंकज कुमार मिश्रा की जीवनी (Pankaj Kumar Mishra Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























