सासंद हनुमान बेनीवाल के बजरी माफियाओं के खिलाफ बीते दिनों किए गए हल्ला बोल प्रदर्शन पर हरीश चौधरी ने साधा निशाना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व बायतू विधायक हरीश चौधरी ने हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा- मेरा आरोप है हनुमान बेनीवाल पर उनके आंदालनों का मदसद था बजरी माफियाओं को लाभ पहुंचाने का, हनुमान बेनीवाल ने सिर्फ लीज धारकों की मदद के लिए आंदोलन किए, मानसून में बजरी का खनन नहीं हो सकता है, सिर्फ लीज धारक ठेकेदार ही बजरी का भंडारण कर सकता है, विजिलेंस लाने के पीछे बेनीवाल की मंशा थी बजरी ठेकेदारों की मदद करना, बजरी के ठेकेदारों की मदद करने के लिए यह जो राजनीति की जा रही है उससे आम किसानों सहित आम बजरी उपभोक्ताओं का होगा नुकसान, सस्ती बजरी नियमों और कानून में बदलाव करके ही कर सकते है, विवाद करके विजिलेंस की कार्रवाई करवाकर सस्ती बजरी नहीं मिल सकती, आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल विवाद करवाकर आम बजरी उपभोक्ताओं का कर रहे है नुकसान, विजिलेंस कार्रवाई कर रही है तो राजस्थान के उपभोक्ताओं का हो रहा है नुकसान, राजनीति में हमें मुद्दों और तर्क पर करनी चाहिए बात, हर मुद्दे पर अपनी राय सहमति या असहमति में हो सकती है, लेकिन उन मुद्दों से हटकर बिना आधार के विवाद करके भ्रमित नहीं करना चाहिए