जान से मारने की घमकी के बाद सांसद रंजीता कोली को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, 24 घण्टे सुरक्षा में रहेंगे सुरक्षा गार्ड: ठीक एक महीने पहले 9 नवम्बर को भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर अज्ञात लोगों ने की थी फायरिंग, सांसद के पोस्टर पर कारतूस चिपका कर दी थी जान से मारने की धमकी भी, घटना के बाद गहलोत सरकार ने गठित की थी जांच कमेटी, लेकिन आज तक नहीं चला आरोपियों का कुछ पता, इसी बीच बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने की थी गृहमन्त्री अमित शाह से मुलाकात, जिसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंस ब्यूरो से करवाई गई थी मामले की जांच, इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में कहा- सांसद के घर जिस तरह किया गया हमला और उन्हें दी गई जान से मारने की धमकी, उसे देखते हुए सांसद रंजीता कोली को दी जानी चाहिए Y श्रेणी की सुरक्षा, इसके बाद आज गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए Y श्रेणी की सुरक्षा के ऑर्डर, Y श्रेणी सुरक्षा के तहत 9 गॉर्ड मिले हैं सांसद रंजीता कोली को, जिसमें 1 सब इंस्पेक्टर, 2 हैड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल हैं शामिल, नौ में से 3 गॉर्ड 24 घंटे सिक्योरिटी में रहेंगे सांसद रंजीता कोली के साथ, और बाकी के 6 गॉर्ड हमेशा तैनात रहेंगे सांसद के घर पर, वहीं पहले से मिले हुए 2 गार्डों के साथ अब कुल 11 जवान रहेंगे सांसद रंजीता कोली की सुरक्षा में