राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने PHED में भ्रष्टाचार को लेकर सचिवालय को दिया ज्ञापन, वहीं अशोक नगर थाने पहुँचकर एसीएस सुबोध अग्रवाल व मंत्री महेश जोशी सहित अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया परिवाद, राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बीते दिन पत्रकार वार्ता कर PHED में भ्रष्टाचार का किया था खुलासा, इस दौरान सांसद मीणा ने 20 हज़ार करोड़ के भ्रष्टाचार के लगाए थे आरोप, इस मामले को लेकर सांसद मीणा ने एसीएस सुबोध अग्रवाल सहित जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पर लगाए थे घोटालों के आरोप, अपनी चहेतु कंपनियों को निर्धारित दर से 30 से ज्यादा फीसदी ज्यादा दामों पर टेंडर जारी करने के लगाए थे आरोप, इसके बाद सांसद मीणा ने राजस्थान CVC में दिया ज्ञापन व अशोक नगर थाने पहुँचकर दर्ज करवाया परिवाद