राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर लगाए गंभीर आरोप, सांसद मीणा ने कहा- मंत्री शांति धारीवाल मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा कांग्रेस पार्टी में किसी को कुछ नहीं मानते, सीएम गहलोत को जो बोलना या कहलवाना होता है वह शांति धारीवाल के जरिए कह देते हैं अपनी बात, शांति धारीवाल ने जमीनों का गलत आवंटन कर वसूली मोटी रकम, अपने मतलब के लिए लोगों को बेशकीमती जमीने की आवंटित, धारीवाल ने अपने विभागों जेडीए, नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड में फैलाया भ्रष्टाचार, आम आदमी और व्यापारी का किया है शोषण, एनआरआई कॉलोनी के एक भूखंड का पट्टे का मामला भी सांसद मीणा ने किया उजागर, सांसद मीणा ने कहा कि मंत्री धारीवाल ने अपने एक खास व्यक्ति अश्विनी आरजी मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी कोटा को 45 करोड़ की जमीन मात्र 6 करोड 18 लाख रुपए में की आवंटित, कौशल विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आवंटित की गई इस जमीन पर बना दिया गया है विशाल बंगला