भाजपा के राज्यसभा सांसद ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर बोला हमला, सांसद मीणा ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ करनी चाहिए कार्रवाई, जेजेएम में पहले भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया तो, ईडी की कार्रवाई में सबकुछ साफ कर दिया, वहीं खान विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर ईडी ने दर्ज कर ली शिकायत, जल्द ही इस पर भी हो सकती है कार्रवाई, सांसद मीणा ने मंत्री महेश जोशी को लेकर भी कहा कि जोशी मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा करवा रहे थे दर्ज, उनको कहना चाहता हूं कि वो मुकदमा जल्द करवाएं दर्ज, नहीं तो ईडी उनके घर आने वाली है जल्द, वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने परिवर्तन यात्रा को लेकर भी कहा कि यात्राओं में जनता का मिल रहा है अच्छा रेस्पांस, हालांकि कुछ जनसभाओं में भीड़ कम आने पर किरोड़ी ने एक कहावत कही कि नो मामा का भांजा भूखा ही मरता है साथ ही कहा- वो यात्राओं में आ रही भीड़ से है संतुष्ट