हैदराबाद में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की दूसरे दिन की बैठक खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक, CWC की बैठक के बाद पायलट ने मीडिया में दिया बयान, पायलट ने कहा- बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई,
दो दिन से लगातार हर मुद्दों पर खुले मन से सभी सदस्यों ने दी हैं अपनी राय और एक नई ऊर्जा का संचार होगा, आने वाले जो 5 राज्य हैं वहां कैसे कांग्रेस पार्टी जीते उसकी रणनीति यहाँ बनी हैं, खुले माहौल में चर्चा हुई हैं और सभी तमाम देशभर में कांग्रेस जनो में एक नई ऊर्जा का होगा संचार, वही राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे, भाजपा के लोग कितनी कोशिश कर ले मुद्दों को डाइवर्ट करने का, लेकिन विकास के और कई मुद्दे हैं जिनको लेकर हम चुनाव लड़ेंगे, इसके साथ ही आगे पायलट ने INDIA गठबंधन को लेकर कहा- सभी लोग है एकजुट, NDA को हराने के लिए INDIA गठबंधन बना हैं इस पर सब लोग आपस में कर रहे हैं चर्चा और कांग्रेस को करना है एक महत्वपूर्ण रोल प्ले, लेकिन साथियों के साथ ही चर्चा करने के बाद ही हम अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे