सांसद हनुमान बेनीवाल ने मजदूरों के हक में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल से की अपील- अर्जुन मेघवाल जी प्रदेश व प्रदेश के बाहर विभिन्न फैक्ट्रियों में प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के मजदूर काम करते हैं, मगर फैक्ट्री मालिक मजदूरों से काम करवाना बंद नहीं कर रहे हैं और छुट्टी मांगने वालों को नौकरी से निकालने की धमकी या बिना वेतन जाने की बात कह रहे हैं, संज्ञान लेवें

A5 4440444 835x547 M(1)
A5 4440444 835x547 M(1)

Leave a Reply