सर्वदलीय बैठक के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

9b03a46a 357f 4206 9dc2 f9400185b632
9b03a46a 357f 4206 9dc2 f9400185b632

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, कल से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, वही आज संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक, बैठक के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सर्वदलीय बैठक में हमने 1-2 सदस्यीय दलों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने के लिए पर्याप्त समय देने की बात कही, वे छोटे दलों को पर्याप्त समय नहीं देते, पेपर लीक को लेकर सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- देश भर में हो रही पेपर लीक की घटनाएं, इस पर सदन में होनी चाहिए चर्चा, नशे की बढ़ती समस्या, ऑनलाइन गेमिंग और बेरोजगारी – हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं

Google search engine