महाराष्ट्र में भाषायी विवाद के चलते हिन्दी भाषी लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी (मनसे) और पार्टी प्रमुख राज ठाकरे सत्ताधारी महायुति के निशाने पर है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने हाल की कुछ घटनाओं को लेकर राज ठाकरे पर निशाना साधा तो उन्होंने इसका करारा जुबानी पलटवार किया. अब इस वार और पलटवार के बीच राज ठाकरे और निशिकांत दुबे के बीच ठन गयी है. दोनों की ओर से वार पलटवार किए जा रहे हैं. भाषायी विवाद में दुबे ने जब मनसे के कार्यकर्ताओं को बिहार यूपी जाने पर वहां पटक पटक कर मारने की बात कही तो राज ठाकरे ने जवाब में डुबो डुबो कर मारने की बात कही.
अब जवाब में सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर वार करते हुए कहा कि उन्होंने राज ठाकरे को हिन्दी सिखा दी. इसके जवाब में मनसे प्रमुख ने कहा कि उन्हें सबसे अच्छी हिन्दी आती है लेकिन अब स्कूलों में हिन्दी की अनिवार्यता की जाती है तो वे सभी को मराठी भी सिखा देंगे.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर एक्शन में ‘इंडिया’ लेकिन ‘एकला चालो’ के साथ आप
दरअसल, बीते दिनों मराठी न बोलने पर एक दुकानदार की पिटाई करने पर मचे आक्रोश के बाद दुबे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्धव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ, तमिल और तेलगू वाले को मारकर दिखाओ. यदि बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तुमको पटक-पटकर मारेंगे.’
इस पर मनसे प्रमुख ने एक जनसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को हिन्दी में जवाब देते हुए उन्हें मुंबई आने की चुनौती दी. राज ठाकरे ने दुबे के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक बीजेपी सांसद ने कहा कि मराठी लोगों को हम यहां पर पटक-पटकर मारेंगे. दुबे तुम मुंबई आ जाओ. मुंबई के समुद्र में डुबो-डुबो के मारेंगे.’



























