युवा नेता नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा ने काटा अपना अंगूठा, कल बारां दौरे पर थे नरेश मीणा, इस दौरान लोगों ने नरेश मीणा का जगह-जगह किया स्वागत, जेल से छूटने के बाद पहली बार बारां पहुंचे थे नरेश मीणा, इस दौरान नरेश मीणा ने काटा अंगूठा, इसके बाद भगत सिंह की तस्वीर पर किया तिलक, प्रताप चौक पर सभा के दौरान किया रक्त तिलक, सोशल मीडिया पर नरेश मीणा का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, जेल से छूटने के बाद नरेश मीणा दिख रहे है एक अलग ही जोश में



























