मोदी तेरे राज में… कटोरा आएगा हाथ में- बढ़ती महंगाई को लेकर दिग्विजय का मोदी सरकार पर निशाना: बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष के निशाने पर केंद्र सरकार, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बारगां गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्गी राजा ने दिया नया नारा- ‘मोदी तेरे राज में…. कटोरा आएगा हाथ में, लड़ेंगे….जीतेंगे’, बढ़ती महंगाई को लेकर बोले दिग्गी- ‘मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज महंगाई है चरम पर, बढ़ती महंगाई से है आम आदमी त्रस्त, भाजपा लोगों पर झूठे मुकदमे लगाना कर दे बंद, भाजपा का नकली चेहरा हो गया है उजागर’, तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए बोले दिग्गी- ‘गृह मंत्री राजनीति के स्तर को न गिराए इतना नीचे, नरोत्तम मिश्रा गृह विभाग के मुखिया होने का उठा रहे हैं नाज़ायज़ फायदा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं प्रताड़ित’

मोदी तेरे राज में... कटोरा आएगा हाथ में
मोदी तेरे राज में... कटोरा आएगा हाथ में

Leave a Reply