बिहार सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे पर मोदी ने साधा निशाना- नीतीश दे रहे हैं युवाओं को धोखा: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के वादे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने साधा निशाना, सुशील कुमार ने कहा- ‘एनडीए सरकार के समय जिन नियुक्तियों की प्रक्रिया हो चुकी थी पूरी, उन्हीं को नियुक्ति पत्र बांटकर नीतीश सरकार युवाओं को दे रही है धोखा, जबकि महागठबंधन सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का किया था वादा, अब तक कैबिनेट की दो दर्जन से ज्यादा बैठकें हो चुकीं, लेकिन 10 लाख स्थायी नौकरी का नहीं है कहीं अता-पता, 4.5 लाख रिक्त पद भरने और 5.5 लाख नए पदों पर नौकरी देने की जो बात बार-बार प्रचारित की गई, उसका क्या हुआ? सरकार बताये कि कितने रिक्त पद भरे गए और कितनी हुई नई नियुक्तियां? महागठबंधन ने संविदा पर बहाली बंद करने और पहले से संविदा पर बहाल लोगों की नौकरी स्थायी करने का किया था वादा, जबकि किसी की नौकरी नहीं की गई स्थायी’
RELATED ARTICLES