‘पिछड़ों की भलाई में जुटी है मोदी सरकार, लेकिन कांग्रेस तोड़ रही संसदीय परंपराएं’- यादव: केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की प्रेसवार्ता, यादव का बयान- ‘मोदी सरकार पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है काम, पिछड़ों की भलाई के लिए हो रहा है काम, OBC आयोग को दिया संवैधानिक दर्जा, कांग्रेस ने OBC आयोग को नहीं दिया संवैधानिक दर्जा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिया 10% आरक्षण, मेडिकल कोरस में OBC को दिया 27% आरक्षण, विपक्ष पर साधा निशाना, संसद नहीं चलने दे रहा विपक्ष, सरकार लोगों की भलाई में है जुटी’
RELATED ARTICLES