कोरोना को लेकर हुई ओपन वीसी में उलझे गहलोत सरकार के मंत्री, CM गहलोत को करना पड़ा इंटरफेयर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम गहलोत ने बुलाई थी ओपन वीसी, पाबंदियां बढ़ाने की बात पर उलझे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और महेश जोशी, दोनों दिग्गजों के बीच हुई नोक-झोंक, शाही समारोह और धार्मिक स्थलों पर पाबंदी की मांग को लेकर चल रही थी बात, खाचरियावास ने धार्मिक स्थलों पर पाबंदी की मांग की तो महेश जोशी बोले- ‘अभी मैसेज नहीं जाएगा ठीक, आज तो सैलेब्रेशन की छूट दे रहे हैं और तीन तारीख से धार्मिक स्थल करना चाहते हैं बंद’, इस पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीच में टोकते हुए कहा- ‘यदि धार्मिक स्थल बंद नहीं होंगे तो शादियां भी नहीं होंगी बंद, क्योंकि मजदूरों को आती है परेशानी’, दोनों दिग्गजों को भिड़ता देख सीएम गहलोत ने कहा- ‘इस वीसी को देख रहे हैं करीब 2 लाख लोग…’