शिवराज के करीबी पर CBI का छापा, दिलीप बिल्डकॉन के घर-दफ्तरों पर रेड में मिले 4 करोड़ रुपए: भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के ऑफिस और घर पर दिल्ली से आई CBI की टीम ने गुरुवार रात करीब 9 बजे एकसाथ मारा छापा, चूनाभट्टी स्थित ऑफिस पर 12 से 15 और दिलीप सूर्यवंशी के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर छह से सात अफसरों की टीम कर रही है जांच, घर और ऑफिस में कर्मचारियों तक को नहीं है एंट्री, कंपनी के पार्टनर समेत तीन लोगों से की जा रही है पूछताछ, खबर लिखे जाने तक 4 करोड़ रुपए किए गए हैं बरामद, दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मालिक दिलीप सूर्यवंशी की गिनती होती है देश के बड़े कारोबारियों में, राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में उन्हें माना जाता है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीब, भोपाल में होटल ताज लेक फ्रंट दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने है बनाया, अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका किया था उद्घाटन, सियासी गलियारों में अब इस छापे की हो रही है चर्चा