Politalks.News/Uttarpradesh. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) में डेरा डाले हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी किसी भी हालत में प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बेक़रार है. लेकिन देश के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कोरोना बीजेपी के सामने सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है. इसी दूर करने के लिए मोदी-शाह की जोड़ी एक बार फिर मैदान में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तो लगातार एक के बाद एक प्रदेश में बड़ी चुनावी रैलियां कर ही रहे है तो वहीं बीते दो दिन से अमित शाह (Amit Shah) भी यूपी में डेरा डाले हुए हैं. अपने यूपी के दौरान अयोध्या पहुंचे अमित शाह ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा.
गुरुवार सुबह अयोध्या पहुँचने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने रामलला के किए दर्शन किये और साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में पौधारोपण भी किया. इस दौरान अमित शाह ने मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन भी किये. अमित शाह ने इस दौरान अयोध्या में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘इस भूमि ने वर्षों तक प्रभु श्रीरामलला के जन्मस्थान के लिए संघर्ष किया है. यहां अनेक बार विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ. मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की.’
यह भी पढ़े: UP को नहीं बनने दूंगा एक परिवार की जागीर, नोट के पहाड़ खोद रही है हमारी JCB- योगी के निशाने पर अखिलेश
राम मंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘आजादी के बाद हमारे पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने सोमनाथ का पुनर्निर्माण किया था. अब 75 साल के बाद देश के करोड़ों लोग सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के शिला पूजन का काम किया.’
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने चुनौती दी कि, ‘राम लला का मंदिर उसी स्थान पर बन रहा है, रोक सको तो रोक लो. किसी में रोकना का दम नहीं है. श्रीराम के भव्य मंदिर को बनने से रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने अपने शासन में ढेर सारे प्रयत्न किए. आप सभी को याद होगा, इन लोगों ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी. राम सेवकों पर डंडे बरसाए थें, रामसेवकों को मारकर सरयूं नदी में बहा दिया गया था. बुआ बबुआ से थैले भर-भर के नोट मिल रहे हैं’
यह भी पढ़े: अब ‘समाजवादी इत्र’ वाले कारोबारी-MLC पम्पी पर IT रेड, सपा बोली- हार के डर से बौखलाई भाजपा
अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘ये बुआ-बबुआ के शासन में हमारे आस्था के प्रतीकों का सम्मान नहीं होता था. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी हर एक आस्था के स्थान को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं.’ गृहमंत्री अमित शाह ने तीन ‘P’ और तीन ‘V’ का जिक्र करते हुए कहा कि, सपा के शासन में तीन ‘P’ हुआ करते थे- पहला- परिवारवाद, दूसरा- पक्षपात, और तीसरा- पलायन. जबकि भाजपा की सरकार तीन ‘V’ के आधार पर चलती है- पहला- विकास, दूसरा- व्यापार और तीसरा- सांस्कृतिक विरासत है.’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘ये बुआ बबुआ और कांग्रेस पार्टी कभी यूपी का विकास नहीं कर सकती. सपा के शासन में यहां पूरे प्रदेश में गुंडों और माफिया का बोलबाला था. हमारे लोगों को पलायन पर मजबूर कर दिया जाता था. योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं. पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है.’
यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में CM फेस को लेकर टकराव! पार्टी के लिए मजबूरी बनी चन्नी-सिद्धू-जाखड़ की तिकड़ी
अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का कारवां संतकबीर नगर पहुंचा. इस दौरान सभा में उमड़े सैलाब को देख शाह ने कहा कि, ‘ये भारी जन आक्रोश बता रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही है.’ अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘मैं उत्तर प्रदेश में जब भी आता हूं तो बहुत ही भावुक और रोमांचित हो जाता हूं. 2014 में मैं भाजपा का प्रभारी था, 2017 और 2019 में पार्टी का अध्यक्ष था. इन तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा पर भोले शंकर की तरह कृपा की है.’ इस दौरान अमित शाह ने पहले के अंदाज में ही विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.