पुलिस के सामने नहीं पेश हुआ मंत्रिपुत्र रोहित जोशी, उत्तराखंड में छिपे होने की मिली सूचना पर भेजी टीम: गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर जयपुर की एक युवती के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला, दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज हुआ है रोहित के खिलाफ मुकदमा, रोहित की तलाश में 15 मई को जयपुर स्थित आवासों पर भी गई थी दिल्ली पुलिस, लेकिन किसी भी जगह नहीं मिला था रोहित जोशी, इस पर पुलिस वहां रोहित जोशी के आवास पर चस्पा करके आई थी एक नोटिस, जिसमें 18 मई सुबह 9 बजे सदर बाजार थाने में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था रोहित जोशी को, बुधवार की सुबह पुलिस रोहित जोशी का करती रही इंतजार, लेकिन पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ रोहित, पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में छानबीन के दौरान रोहित जोशी के उत्तराखंड में छिपे होने की मिली है जानकारी, ऐसे में अब उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है दिल्ली पुलिस की टीम, अगले कुछ दिनों में वह रोहित जोशी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकती है पुलिस