मंत्री ने थामा माइक, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील: मध्यप्रदेश के देवास में पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने थामा माइक, वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं थे लोग, माइक थाम सड़क पर उतरीं मंत्री ऊषा ठाकुर, कहा- कोरोना से डरना नहीं है, लड़ना है, ऊषा ठाकुर ग्रामीण इलाकों में गईं और बाकायदा माइक लेकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित, उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन है जरूरी और अगर डरोगे तो मरोगे, डरना बिल्कुल भी नहीं है, हम को मिलकर लड़ना है, गांव वालों ने मंत्री को स्टाफ की कमी के बारे में बताया तो इस पर उन्होंने स्टाफ जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

मंत्री ने थामा माइक, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
मंत्री ने थामा माइक, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

Leave a Reply