मीना कुमारी की जीवनी | Mina Kumari Biography in Hindi

mina kumari biography in hindi
mina kumari biography in hindi

मीना कुमारी की जीवनी (Mina Kumari Biography in Hindi)

Mina Kumari Latest News – मीना कुमारी बिहार की नेत्री है. सीधे-साधे व्यक्तित्व की मीना कुमारी जेडीयू से विधायक रही है. मीना कुमारी शिक्षा, महिला अधिकार और राज्य में आधारभूत ढांचे से जुड़े मुद्दे को विधानसभा में उठाती रही है. राज्य की राजनीति में उनकी पहचान एक युवा नेत्री के तौर पर होती है.. इस लेख में हम आपको मीना कुमारी की जीवनी (Mina Kumari Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मीना कुमारी का जन्म और परिवार (Mina Kumari Birth & Family)

मीना कुमारी का जन्म 5 अप्रैल 1989 को बिहार के मधुबनी जिले के बाबूबरही में हुआ था. उनका विवाह एक सरकारी शिक्षक रमन कुमार से हुआ था.  मीना कुमारी धर्म से हिन्दू है. मीना कुमारी पर 1 आपराधिक मामला है.

मीना कुमारी की शिक्षा

मीना कुमारी ने वर्ष 2019 में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार से हिंदी में स्नातकोत्तर (एम.ए.) किया है.

मीना कुमारी का राजनीतिक करियर (Mina Kumari Political Career)

पहली बार मीना कुमारी 2020 के बिहार विधानसभा में बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से जेडी(यू) की उम्मीदवार बनायीं गयी. 2020 के बिहार विधानसभा में उनका मुकाबला राजद के उमाकांत यादव से था. उस चुनाव में दोनों पार्टियों में काटें की टक्कर हुई पर अंत में मीना कुमारी जीत दर्ज करने में सफल रही. उस चुनाव में, मीना कुमारी ने 77,367 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रीय जनता दल के उमाकांत यादव को 11,488 मतों के अंतर से हराया.

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल (यूनाइटेड) ने उन्हें एक बार फिर से बाबूबरही से टिकट दिया है. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे है उसके बदले यहां से जेडीयू चुनाव लड़ रही है. चूँकि जेडीयू, एनडीए का अलाइन है इसलिए यहाँ से उसका मुकाबला एक बार फिर से राष्ट्रीय जनता दल से है. इस बार बाबूबरही से राजद से अरुण कुमार सिंह उम्मीदवार है.

अब यहां जानें, बाबूबरही विधानसभा सीट का क्या है राजनैतिक इतिहास

बाबूबरही विधानसभा निर्वाचन ‘झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र’ में पड़ती है जबकि यदि जिले की बात करें, तो यह बिहार के मधुबनी जिले में है. झंझारपुर लोकसभा सीट में सात विधानसभा सीट है, जिनके नाम है, खजौली, बाबूबरही, राजनगर (सुरक्षित), झंझारपुर, फुलपरास और लौकाहा विधानसभा क्षेत्र. वर्तमान में, इस लोकसभा सीट से ‘जनता दल (यूनाइटेड)’ के रामप्रीत मंडल सांसद है. राज्य की इस विधानसभा सीट में परिसीमन आदेश, 2008 के बाद बाबूबरही, लदनिया, खजौली, कन्हौली, भकुआ, चंदरडीह, इनरवा, चंदरगोबराउरा शामिल है.

अब अगर इस सीट पर राजनीतिक पार्टियों की स्थिति की बात करे, तो यहाँ हुए अब तक के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को मजबूत नहीं कहा जा सकता है. 1977 में इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से कांग्रेस यहाँ से केवल दो बार 1980 और 1985 में ही जीत दर्ज की थी, उसके बाद से कांग्रेस की अब तक जीत नहीं हुई है. यहाँ से अब तक जिन पार्टियों की जीत हुई है वे है, जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड). यहां से भारतीय जनता पार्टी की भी कभी जीत नहीं हुई है. वैसे इसका कारण यह भी रहा है कि चूँकि ज्यादातर बार जनता दल (यूनाइटेड) एनडीए का ही हिस्सा रहा है और इसी कारण यह सीट एनडीए के कोटे से जेडीयू को मिलता रहा है. अब इसी कारण भाजपा यहां से अपने उम्मीदवार ही नहीं खड़ा करता है. इस बार भी यहां से भाजपा ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किये है. पहले की तरह इस बार भी जेडीयू ही एनडीए कोटे से यहां अपने उम्मीदवार खड़े किया है.

मीना कुमारी की संपत्ति (Mina Kumari Property)

2020 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार मीना कुमारी की कुल संपत्ति 69 लाख रूपये हैं जबकि उनपर 17 लाख रूपये कर्ज है.

इस लेख में हमने आपको मीना कुमारी की जीवनी (Mina Kumari Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine